शिक्षकों ने हाइवे किया जाम
शिक्षा मंत्री की निकाली शवयात्राघंटों एनएच जाम से परेशान रहे लोगफोटो-25कुचायकोट. अपनी मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे नियोजित शिक्षकों ने कुचायकोट में पूरी तरह से पठन-पाठन को ठप कराते हुए शिक्षा मंत्री का शवयात्रा निकाल कर भठवां मोड़ पर पहुंचे. जहां शव को जला कर एनएच-28 को जाम कर दिया. शिक्षकों के आंदोलन के […]
शिक्षा मंत्री की निकाली शवयात्राघंटों एनएच जाम से परेशान रहे लोगफोटो-25कुचायकोट. अपनी मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे नियोजित शिक्षकों ने कुचायकोट में पूरी तरह से पठन-पाठन को ठप कराते हुए शिक्षा मंत्री का शवयात्रा निकाल कर भठवां मोड़ पर पहुंचे. जहां शव को जला कर एनएच-28 को जाम कर दिया. शिक्षकों के आंदोलन के कारण घंटों जाम रहा. जाम के करण लोग परेशान रहे. एनएच पर वाहनों का कतार लग गया. ट्रकों की लाइन काफी लंबा हो गयी. पुलिस को भी शिक्षकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. शिक्षक अपने आंदोलन को लेकर आर- पार की लड़ाई के मूड में है. पूरे दिन कुचायकोट बाजार में आंदोलनकारी शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारीबैकुंठपुर. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को भी बीआरसी बंद करा कर प्रखंड मुख्यालय में सामने अपनी हड़ताल जारी रखी. शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन व सेवा नियमित शिक्षकों की भांति करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे अपनी आवाज बुलंद की. वेतनमान व नियमित सर्विस की मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती, तक तब हड़ताल जारी रहेगी. यह बात संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, पंकज कुंवर, राजेश्वर प्रसाद यादव आदि ने कही.
