अब कार्यालय से गायब रहने पर कर्मियों पर गिरेगी गाज
कर्मियांे की अनुपस्थिति पर सख्त हुए डीएमप्रखंड व अंचल कार्यालयों से मांगी रिपोर्टउपस्थिति पंजी की होगी सघन जांचसंवाददाता. गोपालगंजअब कार्यालयों से गायब रहने पर कर्मियों पर गाज गिरेगी. समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में सरकारी कर्मियों की अनुपस्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्ण मोहन सख्ती बरतने के मूड में हैं. उन्हेांने […]
कर्मियांे की अनुपस्थिति पर सख्त हुए डीएमप्रखंड व अंचल कार्यालयों से मांगी रिपोर्टउपस्थिति पंजी की होगी सघन जांचसंवाददाता. गोपालगंजअब कार्यालयों से गायब रहने पर कर्मियों पर गाज गिरेगी. समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में सरकारी कर्मियों की अनुपस्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्ण मोहन सख्ती बरतने के मूड में हैं. उन्हेांने कार्यालयों से कर्मियों के गायब रहने पर लगाम कसने के लिए सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों से प्रतिदिन रिपोर्ट की मांग की है.उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि कार्यालय खुलने के आधे घंटे के अंदर कार्यालय की उपस्थिति पंजी की स्केनिंग कर इ- मेल के माध्यम से रिपोर्ट भेजे जाने का निर्देश सभी बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ को दिया है, ताकि कार्यालयों की उपस्थिति पंजी की नियमित सघन जांच की जा सके. उन्होंने प्रखंड अंचल एवं परियोजना कार्यालय से प्राप्त उपस्थिति पंजी की जांच करने की जिम्मेवारी कार्यालय अधीक्षक बिंदा राम को सौंपी है. साथ ही प्रतिदिन रिपोर्ट से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया गया है. ताकि कितने कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित है. इसका आकलन किया जा सके. डीएम के इस आदेश के बाद सरकारी कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मची हुई है.
