भाकपा का जिला सम्मेलन आज

गोपालगंज. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सम्मेलन आज होगा. भाकपा का 14 वां जिला सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय के एमएम उर्दू इंटर कॉलेज में किया गया है. सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में विधान पार्षद का केदार नाथ पांडेय, भाकपा नेता का बच्चन प्रभाकर, प्रो जब्बार आलम, मोतिहारी के पूर्व विधायक का त्रिवेदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 9:03 PM

गोपालगंज. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सम्मेलन आज होगा. भाकपा का 14 वां जिला सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय के एमएम उर्दू इंटर कॉलेज में किया गया है. सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में विधान पार्षद का केदार नाथ पांडेय, भाकपा नेता का बच्चन प्रभाकर, प्रो जब्बार आलम, मोतिहारी के पूर्व विधायक का त्रिवेदी तिवारी आदि शामिल होंगे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नूरूल हक उर्फ भोलाजी, बलिराम प्रसाद तथा अंबिका राय आदि उपस्थित होंगे.