कविवर अंजन जी को मंच ने दी श्रद्धांजलि

बैकुंठपुर. प्रखंड के भोजपुरी विकास मंच की बैनर तले मंच के अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह बैकुंठपुर की अध्यक्षता में एक शोकसभा कर भोजपुरी के भीष्म पितामह रहे दिवंगत राधा मोहन चौबे ‘अंजन’ को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिलों के भोजपुरी जगत में अंजन जी साहित्य प्रेमियों के नेत्र में अंजन थे. उन्होंने सबके नेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 6:03 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के भोजपुरी विकास मंच की बैनर तले मंच के अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह बैकुंठपुर की अध्यक्षता में एक शोकसभा कर भोजपुरी के भीष्म पितामह रहे दिवंगत राधा मोहन चौबे ‘अंजन’ को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिलों के भोजपुरी जगत में अंजन जी साहित्य प्रेमियों के नेत्र में अंजन थे. उन्होंने सबके नेत्रों में रोशनी दी थी. उनके निधन से भोजपुरी की एक अपुरणीय क्षति हुई है. शोक सभा में तय हुआ कि कविवर अंजन जी के पैतृक गांव कटेया प्रखंड स्थित अमहीं बाके गांव चल कर भोजपुरी साहित्य सम्राट के श्राद्ध संस्कार में शामिल होंगे. मौके पर भुवनेश्वर सिंह भुवन,लालबहादुर प्रसाद अकेला,राजेश्वर प्रसाद राज, ब्रजकिशोर शिक्षक, अवधेश सिंदुरिया, ब्यास सिंह डबल, मोइनुल हक मीनू , गौरीकांत कमल, विजय प्रसाद आदि मौजूद थे.