सोशल साइट पर सक्रि य होगा शिक्षा विभाग
सोशल साइट पर बनायेगा अपना एकाउंट सुझाव से शिक्षा विभाग में आ सकता है बदलाव संवाददाता, गोपालगंज मोदी की सोशल साइट पर सक्रियता का असर केंद्र सरकार के कामकाज में तेजी से दिख रहा है. इसी तर्ज पर शिक्षा विभाग ने भी कदम बढ़ा दिये हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा विभाग को निर्देश […]
सोशल साइट पर बनायेगा अपना एकाउंट सुझाव से शिक्षा विभाग में आ सकता है बदलाव संवाददाता, गोपालगंज मोदी की सोशल साइट पर सक्रियता का असर केंद्र सरकार के कामकाज में तेजी से दिख रहा है. इसी तर्ज पर शिक्षा विभाग ने भी कदम बढ़ा दिये हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वह अपने जिले में शिक्षा विभाग की सोशल साइट पर विभागीय एकाउंट बनाएं. इससे जिले के सभी स्कूलों को भी जोड़ना होगा. शिक्षा विभाग से जुड़े दिशा- निर्देश और गतिविधियों को भी सोशल साइट पर अपडेट करना होगा, ताकि इसका लाभ जिले के शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को मिल सके. वह अपनी राय भी दे सके.जिला शिक्षा विभाग अब सोशल साइट पर अपना एकाउंट बनायेगा. इस पर सक्रिय भी होगा. इसमें फेसबुक और ट्यूटर सोशल साइट हैं. यह कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी के दफ्तर को करना होगा. यही शिक्षा विभाग से जुड़े दिशा-निर्देशों को अपडेट करेगा. इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशों को पल-पल में अपडेट किया जायेगा. इसके अलावा जिले में शिक्षा विभाग से जो भी गतिविधियां संचालित हो रही हैं, उन्हें भी फेसबुक और ट्यूटर पर साझा करना होगा. अगर वह अपनी राय देना चाहते हैं, तो इसे भी दे सकते हैं. अगर शिक्षा विभाग को लगता है कि इस सुझाव से शिक्षा विभाग में बदलाव आ सकता है, तो विभागीय अधिकारी भी इस पर कार्य कर सकते हैं.क्या कहते हैं अधिकारीशिक्षा विभाग को सोशल साइट फेसबुक और ट्यूटर पर विभागीय एकाउंट बनाना है. इससे कॉलेजों और शिक्षकों को जोड़ना है. शिक्षा विभाग की गतिविधियों की जानकारी भी साझा करनी है. यह लिखित निर्देश विभाग को नहीं मिला है. इसके मिलते ही कार्य शुरू होगा.अशोक कुमार,डीइओ
