बेलबनवा में हाइवे पर मिला अधेड़ का शव

सासामुसा. कुचायकोट थाने के बेलबनवा गांव के समीप सोमवार की सुबह नेशनल हाइवे 28 पर अधेड़ का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर कुचायकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. देर शाम तक मृतक की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:02 PM

सासामुसा. कुचायकोट थाने के बेलबनवा गांव के समीप सोमवार की सुबह नेशनल हाइवे 28 पर अधेड़ का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर कुचायकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मौत होने की आशंका जतायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की सुबह एनएच 28 के किनारे अधेड़ का शव पड़ा था. काफी देर तक शव पड़े होने के बाद कुचायकोट पुलिस को आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दी. इधर, थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है.