किसानों को किया गया जागरूक

उचकागांव. अब किसान मशरूम और फूल की खेती से अधिक कमाई कर सकेंगे. किसानों को तकनीक से खेती करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. फुलवरिया प्रखंड के लकड़ी गांव में गंडक विभाग द्वारा कैंप लगा कर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को किसान पत्रिका के साथ-साथ मशरूम, फूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:02 PM

उचकागांव. अब किसान मशरूम और फूल की खेती से अधिक कमाई कर सकेंगे. किसानों को तकनीक से खेती करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. फुलवरिया प्रखंड के लकड़ी गांव में गंडक विभाग द्वारा कैंप लगा कर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को किसान पत्रिका के साथ-साथ मशरूम, फूल की खेती की जानकारी देनेवाली पुस्तकों का भी वितरण किया गया. कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि किसान यदि मशरूम और फूल की खेती करें, तो उन्हें अधिक मुनाफा होगा. वहीं, कृषि रोड मैप योजना का उद्देश्य एवं होनेवाले लाभ पर भी चर्चा की गयी. मौके पर डॉ जिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ दया राम, डॉ अशोक कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.