बूंदाबांदी, बारिश से उछला पारा

गोपालगंज: सर्दी में हर रोज मौसम बदल रहा है. बादल छाये रहने के बाद शनिवार की सुबह बूंदाबांदी से हुई. शाम होते-होते बादल गहराने लगे. रात को हुई बारिश ने सर्दी में बारिश के मौसम का अहसास करा दिया. शहर में करीब 2.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं, 24 घंटे तापमान लगभग एक जैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:03 PM

गोपालगंज: सर्दी में हर रोज मौसम बदल रहा है. बादल छाये रहने के बाद शनिवार की सुबह बूंदाबांदी से हुई. शाम होते-होते बादल गहराने लगे. रात को हुई बारिश ने सर्दी में बारिश के मौसम का अहसास करा दिया. शहर में करीब 2.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं, 24 घंटे तापमान लगभग एक जैसा रहा.

गुरु वार देर रात से शुरू हुई बूंदाबांदी से शनिवार को भी दिन भर शहरवासी भींगते रहे. बीच-बीच में कुछ देर के लिए बूंदाबांदी बंद हुई, लेकिन बादल छाये रहे. इसके चलते दिन भर न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज की गयी. जबकि अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. रात आठ बजे के बाद बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच फुहार के साथ बारिश हुई. इसके बाद बूंदाबांदी होने लगी.

पांच जनवरी से घना कोहरा मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके बाद पांच जनवरी से घना कोहरा और दोपहर में धूप रहेगा. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम में आर्द्रता बढ़ कर 98 हो गयी है. जबकि पुरवा हवा 15 किमी के रफ्तार से चलती रही. बंगाल की खाड़ी में उठे विक्षोभ का असर उत्तर बिहार और पूर्वार्ंचल में गंभीर है. फिलहाल ठंड से निजात मिलनेवाली नहीं है. न्यूनतम तापमान – 12.8 अधिकतम तापमान – 22.5 बारिश – करीब 2.3 मिलीमीटर