प्रियव्रत बने हथुआ के इंस्पेक्टर

हथुआ. हथुआ थाने में पहली बार थानेदार के रूप में इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी है. गुरुवार को मोतिहारी से स्थानांतरित होकर आये पुलिस अधिकारी प्रियव्रत ने थाने की कमान संभाल ली. इस थाने में अब तक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की ही तैनाती थानेदार के रूप में की जाती रही है. लेकिन अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 6:03 PM

हथुआ. हथुआ थाने में पहली बार थानेदार के रूप में इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी है. गुरुवार को मोतिहारी से स्थानांतरित होकर आये पुलिस अधिकारी प्रियव्रत ने थाने की कमान संभाल ली. इस थाने में अब तक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की ही तैनाती थानेदार के रूप में की जाती रही है. लेकिन अनुमंडल मुख्यालय के थानों का अपग्रेडेशन के बाद इंस्पेक्टर को हथुआ का थानेदार बनाया गया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी.