कुत्तों ने मचाया उत्पात

उचकागांव. प्रखंड के बरगछिया गांव में इन दिनों कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. लाइन बाजार-कुचायकोट मार्ग पर स्थित बरगछिया गांव के समीप फेंके गये मृत पशु का मांस खाकर कुत्ते पागलों सा हरकत कर रहे हैं. सड़क पर आन-जाने वाले लोगों को ये कुत्ते काट ले रहे हैं. बुधवार की देर शाम सीवान जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 6:03 PM

उचकागांव. प्रखंड के बरगछिया गांव में इन दिनों कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. लाइन बाजार-कुचायकोट मार्ग पर स्थित बरगछिया गांव के समीप फेंके गये मृत पशु का मांस खाकर कुत्ते पागलों सा हरकत कर रहे हैं. सड़क पर आन-जाने वाले लोगों को ये कुत्ते काट ले रहे हैं. बुधवार की देर शाम सीवान जिले के मैरवा के एक व्यवसायी कुचायकोट से मैरवा जा रहे थे, तो कुत्तों ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. इससे भयभीत होकर वे बाइक से गिर गये. उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं.