गोपालगंज पहुंचा मल्लाह जागरण रथ

बरौली के सिकटिया में हुआ नुक्कड़ नाटकफोटो-17गोपालगंज. मल्लाह समाज जागरण रथ शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचा. सहनी समाज कल्याण संस्था की ओर से निकाली गयी जागरण रथयात्रा में आये कलाकारों ने बरौली प्रखंड के सिकटिया पंचायत भवन पर नुक्कड़ नाटक किया. इसकी अध्यक्षता जिला निषाद संघ के अध्यक्ष परमानंद चौधरी ने की. उन्होंने बताया कि रथयात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

बरौली के सिकटिया में हुआ नुक्कड़ नाटकफोटो-17गोपालगंज. मल्लाह समाज जागरण रथ शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचा. सहनी समाज कल्याण संस्था की ओर से निकाली गयी जागरण रथयात्रा में आये कलाकारों ने बरौली प्रखंड के सिकटिया पंचायत भवन पर नुक्कड़ नाटक किया. इसकी अध्यक्षता जिला निषाद संघ के अध्यक्ष परमानंद चौधरी ने की. उन्होंने बताया कि रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य निषाद समाज को विधानसभा में भेजना है. रथ के साथ आये बैजनाथ सहनी ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर जब तक निषाद समाज को टिकट नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. सहनी समाज कल्याण संस्था के अध्यक्ष मुकेश सहनी का उद्देश्य है कि बिहार में निषाद समाज को विधान सभा चुनाव के दौरान टिकट मिलता है, तो संस्था सहयोग करेगी. मल्लाह समाज जागरण रथ बिहार के 38 जिलों में भ्रमण करने के बाद वापस दरभंगा लौट जायेगा. इस मौके पर रामचंद्र सहनी, पारस सहनी, लालबाबू सहनी, राजेश्वर सहनी, सुदामा सहनी आदि मौजूद थे.