चेकिंग अभियान में दर्जनों वाहन जब्त

गोपालगंज. एसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार की देर शाम शहर के अरार मोड़ चौक, यादोपुर चौक एवं बंजारी चौक पर वाहनों की जांच की. इस वाहन जांच अभियान में परिवहन विभाग के एमवीआइ भी थे. इस दौरान 26 वाहन चालकों पर फाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

गोपालगंज. एसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार की देर शाम शहर के अरार मोड़ चौक, यादोपुर चौक एवं बंजारी चौक पर वाहनों की जांच की. इस वाहन जांच अभियान में परिवहन विभाग के एमवीआइ भी थे. इस दौरान 26 वाहन चालकों पर फाइन कर जमा कराया गया, जबकि आठ बाइकों को पुलिस ने जब्त कर लिया. वैसे गाडि़यों को जब्त कर लिया गया जिनके पास न कोई गाड़ी का कागजात था और न ही ड्राइविंग लाइसेंस. ध्यान रहे की सोमवार की देर संध्या पुलिस कप्तान ने स्वयं कई चौक – चौराहों पर वाहनों की जांच की थी तथा दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया था.