अंधेरे में डूबा दर्जनों गांव

संवाददाता.सासामुसा बिजली कंपनी की मनमानी व पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण आज कई दिनों से अंधेरे में दर्जनों गांव डूब गया है. कुचायकोट प्रखंड के शेरपुर ,बनकट , लक्ष्मीपुर , बलिवन सागर ,बलिवन रायमल ,कोइरीटोला आदि दर्जनों गांव अंधेरे में है. पावर सब स्टेशन से सिपाया फिटर का बिजली काट देने तथा हाई टेंसन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:02 PM

संवाददाता.सासामुसा बिजली कंपनी की मनमानी व पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण आज कई दिनों से अंधेरे में दर्जनों गांव डूब गया है. कुचायकोट प्रखंड के शेरपुर ,बनकट , लक्ष्मीपुर , बलिवन सागर ,बलिवन रायमल ,कोइरीटोला आदि दर्जनों गांव अंधेरे में है. पावर सब स्टेशन से सिपाया फिटर का बिजली काट देने तथा हाई टेंसन के तार गिरने पर नहीं जोड़ने एवं सिपाया फिटर में बराबर सप्लाई नहीं देने सो कई दिनों से अंधेरे में दर्जनों गांव डूबा है. ग्रामीणों का कहना है यदि विभाग द्वारा सिपाया फिटर का बिजली व्यवस्था सूचारू रूप से ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण पावर सवस्टेशन कुचायकोट पर प्रदर्शन करेगें.