बीएलओ के न होने से काम बाधित

मीरगंज. वोटरो के नाम जोड़े जाने को लेकर चलाये गये अभियान में मटिहानी नैन गांव में बीएलओ के नहीं रहने के कारण किसी भी ग्रामीण का नाम नहीं जोड़ा जा सका. पंचायत भवन पर बनाये गये बूथ संख्या 255 पर कोई भी कर्मी उपस्थित नहीं था. इसके कारण ग्रामीणों की भीड़ वापस लौट गयी. विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:01 PM

मीरगंज. वोटरो के नाम जोड़े जाने को लेकर चलाये गये अभियान में मटिहानी नैन गांव में बीएलओ के नहीं रहने के कारण किसी भी ग्रामीण का नाम नहीं जोड़ा जा सका. पंचायत भवन पर बनाये गये बूथ संख्या 255 पर कोई भी कर्मी उपस्थित नहीं था. इसके कारण ग्रामीणों की भीड़ वापस लौट गयी. विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत चलाये गये इस अभियान से ग्रामीणों मंे नाराजगी देखी गयी. हथुआ के बीडीओ जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद यहां पर बीएलओ को भेजा जा रहा है.