शौचालय की टंकी खोदने को लेकर मारपीट, चार घायल

गोपालगंज : विवादित जमीन पर शौचालय की टंकी बनाने को लेकर हुई हिंसक झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घंटों बाद भी पुलिस द्वारा अस्पताल में घायलों का बयान दर्ज नहीं करने तथा टाल-मटोल करने पर परिजन कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 4:54 AM

गोपालगंज : विवादित जमीन पर शौचालय की टंकी बनाने को लेकर हुई हिंसक झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घंटों बाद भी पुलिस द्वारा अस्पताल में घायलों का बयान दर्ज नहीं करने तथा टाल-मटोल करने पर परिजन कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां शिकायती आवेदन दिया.

नगर थाना क्षेत्र के नगर पर्षद वार्ड दो के रहने वाले विद्या राम का आरोप है कि वह अपनी जमीन पर शौचालय का निर्माण करा रहा था तभी पड़ोस के कुछ लोग पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाठी, डंडा, धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना मिलने पर भी पुलिस अधिकारी बयान दर्ज करने में आनाकानी कर रहे हैं. जबकि, हमलावर उसके घर के आसपास हथियार लेकर मौजूद हैं. पुलिस से निराश होकर एसपी के पास गुहार लगायी है.