गेहूं उठाने के क्रम में महिला का हाथ कटा

गोपालगंज : गेहूं की दौनी के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से एक महिला का बायां हाथ कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 4:42 AM

गोपालगंज : गेहूं की दौनी के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से एक महिला का बायां हाथ कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. बताया गया कि थावे थाने के भुसांव गांव में गेहूं के पौधे की दौनी की जा रही थी. इसी दौरान गांव के जनार्दन प्रसाद की पत्नी ऐना देवी मशीन के नीचे से गेहूं निकालने गयी और थ्रेसर की चपेट में आ गयी, जिससे उसका बायां हाथ कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. खबर लिखे जाने तक गोरखपुर में घायल महिला का इलाज चल रहा था.