मतदाता सूची में जुड़ने लगे नये मतदाताओं के नाम

31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान... आठ व 22 जुलाई को सभी बूथों पर लगेंगे कैंप गोपालगंज : मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का इंतजार खत्म हो गया. अब मतदाता सूची में नाम जुड़ने लगा है. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 1:15 AM

31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान

आठ व 22 जुलाई को सभी बूथों पर लगेंगे कैंप
गोपालगंज : मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का इंतजार खत्म हो गया. अब मतदाता सूची में नाम जुड़ने लगा है. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया है. इस दौरान मतदाता सूची में जहां नये नाम जोड़े जायेंगे, वहीं अशुद्धियों को दूर किया जायेगा. मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये जायेंगे. योग्य मतदाता छूटे नहीं, अयोग्य मतदाता जुटे नहीं के तहत इस अभियान की शुरुआत की गयी है. इस अभियान के तहत 18 से 21 आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना है.
मतदाता सूची से लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुरुष एवं महिला मतदाताओं में समानता के अनुपात का पता लाये जाने को लेकर प्रयास किया जायेगा, ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं रहने पाये. इतना ही नहीं विशेष अभियान के दौरान बीएलओ घर घर जाकर 18 –से 19 वर्ष के मतदाताओं को प्रपत्र –6 मुहैया करायेंगे. इसे नये मतदाता भरने के बाद बीएलओ को लौटायेंगे. इसके बाद मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जुट जायेगा. इस बार विशेष अभियान के दौरान ही आठ एवं 22 जुलाई को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है, जहां पर संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ नये मतदाताओं से आवेदन प्राप्त करेंगे. वहीं, मतदाता सूची में हुई गलती का सुधार, मृत मतदाताओं के नाम हटाये जाने को लेकर भी आवेदन जमा किये जायेंगे. मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने एवं सुधार को लेकर सभी फॉर्म नये प्रपत्र में सभी बीएलओ के पास उपलब्ध हैं. यह नि:शुल्क मुहैया कराया जायेगा. इस कार्य को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने बीएलओ को निर्देश दिया है.