कमल बिगहा के बधार में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

कमल बिगहा के बधार में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

By ROHIT KUMAR SINGH | November 13, 2025 5:51 PM

प्रतिनिधि, कोंच. थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान कमल बिगहा निवासी रामभजन पासवान के पुत्र रामदास पासवान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रामदास पासवान बुधवार को मुसहरी बिगहा गांव स्थित अपने बहनोई बिनेशर पासवान के घर गये थे. रात करीब नौ बजे वे लौटने के लिए निकले थे. लेकिन, उसके बाद वे घर नहीं पहुंचे. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने कमल बिगहा गांव के बधार स्थित चहका के पास सड़क किनारे शव देखा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदेह कुमार पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर पर दो स्थानों पर चोट के निशान पाये गये हैं. इस मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है. मृतक किसान थे और उनके दो पुत्र हैं. गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोग इसे सड़क दुर्घटना मान रहे हैं, तो कुछ इसे हत्या का मामला बता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है