पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत

गया में करीब एक घंटे तक छह नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही जनशताब्दी एक्सप्रेस

By ROHIT KUMAR SINGH | November 9, 2025 5:50 PM

गया में करीब एक घंटे तक छह नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही जनशताब्दी एक्सप्रेस

ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म और कोच के गैप में फंसा यात्री

प्लेटफॉर्म को तोड़कर यात्री को निकाला गया बाहर

संवाददाता, गया जी/फतेहपुर. गया जंक्शन पर रविवार की सुबह बड़ी घटना हो गयी. यात्रियों के बीच कुछ देरी तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. गया जंक्शन स्थित छह नंबर प्लेटफॉर्म पर गाड़ी संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आयी. ट्रेन आने के बाद एक यात्री चढ़ रहा था. लेकिन, पैर फिसलने के कारण प्लेटफॉर्म और कोच के बीच गैप में फंस गया. इससे युवक की मौत हो गयी. वह अपनी भतीजी से मिलने कोडरमा जा रहा था. मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगाल स्थान के रहने वाले राकेश कुमार उर्फ पिंकू के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ आरपीएफ-जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव, पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. हालांकि, घटना की जानकारी डिप्टी एसएस को ट्रेन के चालक ने दी थी. इसके बाद रेलवे अधिकारियों के साथ आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने प्लेटफॉर्म तोड़वा कर फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया. इसी बीच रेलवे के डॉक्टर भी आ गये थे, जिन्होंने यात्री को मृत घोषित कर दिया.

करीब एक घंटे तक परिचालन रहा बाधित

बताया गया कि नौ नवंबर की सुबह को 12365 अप पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस करीब 07.58 बजे गया जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर छह पर आयी थी. निर्धारित ठहराव के बाद 08.19 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान कर रही थी. इसी बीच ट्रेन मैनेजर ने वैक्यूम कर दिया. उन्होंने डिप्टी एसएस को सूचना दी कि एक व्यक्ति कोच D-15 और प्लेटफाॅर्म छह के गैप में फंस गया है. इसके कारण ट्रेन नहीं बढ़ रही है. सूचना के बाद पूरे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे लेट से ट्रेन को रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है