तालाब में डूबने से युवक की मौत

चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

By Roshan Kumar | September 29, 2025 5:28 PM

चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

प्रतिनिधि, इमामगंज. इमामगंज पुलिस ने मोहनपुर गांव के टोला सेवा नगर के नजदीक निजी आहर से एक युवक का शव बरामद किया है. उसकी पहचान मोहन गांव के टोले बंधा के रहने वाले 35 वर्षीय विकास भारती के रूप में की गयी है. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र सुमित कुमार ने बताया कि उनके पिता रविवार की शाम चार बजे से घर से गायब थे. उसके देर शाम तक घर नहीं लौटने पर आसपास के गांव व सगे-संबंधियों के घर पता करने लगे, परंतु कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार की सुबह ग्रामीणों से यह जानकारी हुई कि सेवा नगर के नजदीक एक आहर में एक शव तैर रहा है. इसी सूचना पर जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो शव मेरे पिता विकास भारती का था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी रेखा देवी ने आवेदन दिया है, जिसमें बताया गया है कि तालाब में डूबने से मेरे पति विकास भारती की मौत हो गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री है. मृतक के मां-पिता की पूर्व में ही मौत हो गयी है. वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. उसकी मौत होने के बाद परिवार का भरण-पोषण करने वाला कोई भी नहीं बचा है. सभी बच्चे अभी छोटे हैं. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है