आहर में डूबने से युवक की मौत
आहर में डूबने से युवक की मौत
प्रतिनिधि, टिकारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चितौखर गांव स्थित आहर में डूबने से 29 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी स्वजनों को गुरुवार की सुबह मिली. मृतक की पहचान चितौखर गांव निवासी बसंत मांझी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, बसंत बुधवार की रात शौच करने आहर के समीप गये थे. इसके बाद नही लौटे थे. गुरुवार की सुबह स्वजनों को आहर में शव होने की सूचना मिली. इसके बाद घटनास्थल पर स्वजनों ने पहुंच शव की पहचान की. मऊ थाना की पुलिस को घटना की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण की मदद से शव को बाहर निकाला व पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेजा. इस संबंध में मउ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुशांत कुमार रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
