कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

By ROHIT KUMAR SINGH | November 13, 2025 6:18 PM

प्रतिनिधि, बांकेबाजार. बांकेबाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरा आहर के समीप से राजू रंजन को कट्टे व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के खैरा गांव के रहने वाले स्व. बृजनंदन दास के 28 वर्षीय पुत्र राजू रंजन को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक बाइक को बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा आहर के समीप एक युवक कट्टा के साथ घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित कर राजू रंजन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है