युवा वोटरों बोले, सरकार बनाने का हमें भी मौका मिला
हम अच्छे नेता का चयन कर सकते : रिया
दिव्यांग रहने के बावजूद भी पहली बार वोट किया, हो रहा गर्व का एहसासफोटो-गया- रोहित-251- पहली बार वोट करते दिव्यांग कुनाल कुमार
फोटो-गया- रोहित-252- पहचान पत्र दिखाते रिया भारतीफोटो-गया- रोहित-253- मतदान केंद्र पर खड़े कोमल कुमारी
रोहित कुमार सिंह,गया जीविधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गया जिले में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से की गयी. इसी दौरान शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित महावीर मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 162 पर दिव्यांग कुनाल कुमार ने पहली बार वोट दिया. वह अमर प्रसाद के पुत्र है, जो माखलांटगंल के रहनेवाले है.दिव्यांग कुनाल ने कहा कि पहली बार वोट डालकर गर्व का एहसास हो रहा है. वोट डालने के बाद कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. अपने पसंद की सरकार बनाने का मौका मिला है. उम्मीद है कि जिसको वोट दिया है, वह विधायक बनकर हमारी आवाज को विधानसभा में जरूर उठाएं.
हम अच्छे नेता का चयन कर सकते : रिया
गया शहर के रहनेवाले पंकज कुमार सिन्हा की पुत्री रिया भारती ने पहली शाहमीर ताक्या स्थित मध्य विद्यालय के बूथ पर जाकर पहली बार वोट दिया है. रिया भारती ने प्रभात खबर को बताया कि अब हमलोग भी विधायक व सांसद बना सकते है. पहली बार वोट देकर गर्व महसूस हो रहा है. पहली बार हमने मत रूपी अपने अधिकार का प्रयोग किया हूं. मेरा मानना है कि बदलाव होना चाहिए. नये लोग आयेंगे, तो नये काम भी होंगे. 18 वर्ष नहीं पूरा होने के पहले लगता था कि हम भी वोट करें. लेकिन, आज पहली बार वोट किया हूं. अब मुझे अपने पसंद की सरकार बनाने का मौका मिला हैं.
लोगों से भी अपील की है कि वे लोग अपना वोट जरूर डालें : कोमल
गेवाल बिगहा के रहनेवापले भीम प्रसाद की पुत्री कोमल कुमारी ने शाहमीर ताक्या स्थित मध्य विद्यालय के बूथ पर जाकर पहली बार वोट दिया. कोमल ने वोट देकर लोगों से भी अपील की है कि वे लोग अपना वोट जरूर डालें. कोमल ने कहा कि लोकतंत्र में ये वो ताकत है, जिससे हम अपने पसंद का नेता चुन सकते हैं. अच्छे-बुरे व जनता के हित में कार्य करने वाले को जीता सकते हैं.अपनी पसंद की पार्टी के पक्ष में मतदान कर गौरव का अनुभव हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
