ट्रक से कुचल साइकिल सवार युवक की मौत
जीटी रोड पर मौलानाचक पेट्रोल पंप के पास हुई घटना
जीटी रोड पर मौलानाचक पेट्रोल पंप के पास हुई घटना
हादसे के बाद आपस में टकराये चार वाहन, तीन जख्मीघटना के विरोध में लोगों ने जीटी रोड को किया जाम
प्रतिनिधि, आमस. थाना क्षेत्र में मौलानाचक पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार की सुबह जीटी रोड पर भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक मिस्त्री समेत तीन लोग घायल हैं. मृतक की पहचान हमजापुर निवासी रफीक आलम के 46 वर्षीय पुत्र मो शमीम अहमद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मो शमीम प्रतिदिन की तरह सुबह में साइकिल से दूध बेचने मौलानाचक गये थे. इसी बीच पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला. इससे घटनास्थल पर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इस दौरान चार वाहन आपस में टकरा गये. इस दुर्घटना में गैरेज में काम करने वाला शेरघाटी के गोपालपुर निवासी सुनील मिस्त्री भी गंभीर रूप से घायल है. इसके अलावा चालक व खलासी भी घायल हैं. इनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. दुर्घटना की सूचना पाकर आमस थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और प्रमुख लड्डन खान घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौलानाचक में प्रतिदिन जीटी रोड के किनारे दर्जनों वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. आमस थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.घर में मचा
कोहराम
इधर, युवक की मौत से एक ओर घर में कोहराम मच गया है, तो हमजापुर और पैतृक गांव बैदा में शोक की लहर दौड़ गयी है. घर के इकलौते कमाऊ व्यक्ति की मौत से घर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के पिता रफीक आलम, पत्नी यास्मीन परवीन, पुत्र वसीम, आसिफ और तस्लीम का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
