सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

जीटी रोड पर सड़क हादसे में हो गया था जख्मी

By ROHIT KUMAR SINGH | August 11, 2025 7:32 PM

जीटी रोड पर सड़क हादसे में हो गया था जख्मी

शेरघाटी.

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतक आशीष कुमार शेरघाटी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का रहने वाला था. रविवार के करीब 3:00 बजे 12 चक्की के पास जीटी रोड पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. पीएचसी बाराचट्टी से प्राथमिक इलाज के बाद उसे मगध मेडिकल अस्पताल गया जी रेफर किया गया, वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद घर व गांव में मातमी सन्नाटा फंस गया. परिजनों का रोग कर बुरा हाल है. वह घर का अकेला कमाऊ युवक था ग्रामीणों ने बताया कि छह महीना पूर्व उसके पिता की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है