अब एमडीआर टीबी के लिए खानी होगी महज छह माह की दवा

अब एमडीआर टीबी रोगियों को केवल छह माह तक ही दवा लेनी होगी, जबकि पहले 18-20 माह तक दवा चलती थी.

By JITENDRA MISHRA | May 21, 2025 6:37 PM

गया जी. अब एमडीआर टीबी रोगियों को केवल छह माह तक ही दवा लेनी होगी, जबकि पहले 18-20 माह तक दवा चलती थी. एएनएमएमसीएच के टीबी एवं चेस्ट विभाग में तीन मरीजों गौतम कुमार, विभा कुमारी और एक अन्य को यह नई दवा दी गयी. विभागाध्यक्ष डॉ उदय नारायण शर्मा ने बताया कि मरीजों को दवा से पहले संभावित दिक्कतों की जानकारी दी गयी और उनकी सहमति लेने के बाद ही दवा शुरू की गयी. मरीजों को कुछ दिन अस्पताल में निगरानी में रखा जायेगा. इस अवसर पर डीआर टीबी सेंटर के डॉ राजेश कुमार, श्रीनिवास दूबे आजाद, प्रियंका कुमारी और सच्चिदानंद पांडेय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है