रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण

रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | October 8, 2025 7:48 PM

नीमचक बथानी.

प्रखंड क्षेत्र के बथानी बाजार के निकट धरम बिगहा मुख्य सड़क पर बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुण्यतिथि के अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. मौके पर अतरी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेत्री सह सामाजिक कार्यकर्ता आशा देवी यादव ने अपने संबोधन में उनके बताये मार्गों पर चलने की बात कही. ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व प्रखंड क्षेत्र में स्वर्गीय पासवान की आदमकद प्रतिमा का निर्माण हुआ था. जिसका अनावरण उनके पुत्र सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा किया गया था. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, शेखर पासवान, पंकज कुमार यादव, सुबोध कुमार सिंह, राजीव कुमार, केदार पासवान समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है