देदौर गांव में मजदूरों के साथ मारपीट, चार घायल

तरवां पंचायत के देदौर गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 17, 2025 8:35 PM

वजीरगंज. तरवां पंचायत के देदौर गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान कामेशर मांझी, दिलीप मांझी, रामाशीष मांझी और रजिया देवी के रूप में हुई है. सभी का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि विवाद का कारण सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण है. बताया गया कि गांव के कुछ लोग सरकारी जमीन पर निर्माण करवाना चाहते थे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार रोक लगाया था. मजदूरों द्वारा ऐसे निर्माण में काम करने से इनकार करने के कारण रात में हमला हुआ होगा. घटना की जानकारी 112 वाहन पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी गयी. पुलिस ने घायलों को सीएचसी वजीरगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल घटना के कारण को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है