उदय कुमार सिंह की जीत से शेरघाटी में कार्यकर्ताओं में खुशी

परिणाम घोषित होते ही शेरघाटी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एनडीए समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला

By ROHIT KUMAR SINGH | November 14, 2025 8:31 PM

शेरघाटी. लोजपा (आर) के उम्मीदवार उदय कुमार सिंह ने कड़े मुकाबले में राजद प्रत्याशी प्रमोद कुमार वर्मा को लगभग 14 हजार वोटों के अंतर से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की. परिणाम घोषित होते ही शेरघाटी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एनडीए समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. जीत की घोषणा के बाद नयी बाजार में एनडीए कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर उत्साह जाहिर की. हम के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ लाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. उन्होंने बताया कि विकास और स्थिर सरकार की चाह ने एनडीए को इस बार भी प्रचंड जनसमर्थन दिया है. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह जीत केवल उम्मीदवार की नहीं, बल्कि मेहनतकश कार्यकर्ताओं और जनता के आशीर्वाद का नतीजा है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उदय कुमार सिंह क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर खरे उतरेंगे और वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल करेंगे. जश्न के इस मौके पर वेद प्रकाश, सुरेश यादव, उत्तम प्रकाश, रवि किशोर सिंह, रमेश कुमार सिंह, पप्पू पांडे समेत बड़ी संख्या में एनडीए समर्थक मौजूद थे. पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है और समर्थक जीत का श्रेय सामूहिक एकता और संगठन की मजबूत पकड़ को दे रहे हैं. वही जीत के इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, रजनीश कुमार सिंह, राजेश सिंह, मनोज मांझी, रमेश पासवान आदि ने उदय कुमार सिंह को शुभकामनाएं दिया है.

2010 में शेरघाटी विधानसभा का हुआ था गठन

शेरघाटी विधानसभा का गठन वर्ष 2010 में हुआ, जिसके बाद यह सीट राजनीतिक रूप से लगातार परिवर्तन का केंद्र बनी रही. गठन के बाद शुरुआती दो चुनावों में एनडीए के जदयू नेता डॉ. विनोद प्रसाद यादव ने जीत दर्ज कर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई. विकास कार्यों और क्षेत्र में जनसंपर्क के आधार पर उन्होंने लगातार दो बार जनता का विश्वास हासिल किया. लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने बड़ा उलटफेर किया और मंजू अग्रवाल ने विनोद यादव को पराजित कर इस सीट पर कब्जा जमाया. 2025 में राजद ने टिकट बदलते हुए मंजू अग्रवाल की जगह प्रमोद कुमार वर्मा को प्रत्याशी बनाया. वर्मा ने लगभग 63 हजार वोट हासिल कर कड़ी टक्कर तो दी, लेकिन सीट राजद के हाथ से फिसल गई. इस चुनाव में लोजपा (आर) के उदय कुमार सिंह ने एनडीए उम्मीदवार के रूप में विजय प्राप्त की. लगातार बदलते जनादेश ने यह साफ किया है कि शेरघाटी की जनता विकास, रोजगार, सड़क, सिंचाई और बेहतर प्रशासन जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दे रही है. क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं, और नई सरकार से लोगों को बुनियादी सुविधाओं के विस्तार एवं अधूरे कार्यों को पूरा करने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है