फिर शुरू हुआ मतदाता सूची में सुधार का काम
प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में एडीएम रवि शंकर शर्मा ने बीएलओ के साथ बैठक किया. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि कुछ मतदाताओं के मतदाता सूची में साफ तस्वीर नहीं दिखता है.
इमामगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में एडीएम रवि शंकर शर्मा ने बीएलओ के साथ बैठक किया. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि कुछ मतदाताओं के मतदाता सूची में साफ तस्वीर नहीं दिखता है. जिससे मतदान के समय उनका पहचान करने में मतदानकर्मियों को परेशानी होती है. वहीं कुछ मतदाताओं का दो-दो स्थान पर मतदाता सूची में नाम दर्ज है. जिनका नाम हटाने और फोटो सही करने के लिए एडीएम रवि शंकर शर्मा के अध्यक्षता से बीएलओ के साथ बैठक हुई. जिसमें मतदाताओं का वोटर लिस्ट में अच्छा फोटो लगाने और दूसरे जगह से नाम हटाकर एक जगह पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए बीएलओ को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी मतदाता को पूरे देश में एक ही जगह पर नाम रहेगा. इस मौके पर दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
