Gaya News : मेगा ब्लॉक लेकर रसलपुर फाटक पर किया गया काम

Gaya News : गया-कोडरमा रेलखंड स्थित मानपुर-बंधुआ के रसलपुर रेलवे फाटक के पास रविवार को मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज किया गया.

By PRANJAL PANDEY | April 27, 2025 9:59 PM

गया. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित मानपुर-बंधुआ के रसलपुर रेलवे फाटक के पास रविवार को मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज किया गया. क्रासिंग गेट संख्या-67 रसलपुर रेल लाइन के पास 16ः15 बजे से 18ः45 बजे तक बीसीएम. मशीन गेट पर कार्य किया गया. इस कारण गेट को बंद रखा गया. इस दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जाम व ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ की टीम रसलपुर फाटक के पास तैनात होकर लोगों को जागरूक किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान रसलपुर रेलवे फाटक के आसपास के गांवों के लोगों को समझाया गया. बताया जाता है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने अपने क्षेत्राधिकार में किसी प्रकार के रेल में अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए अपना सरकारी और निजी मोबाइल नंबर को सार्वजनिक करते हुए इस काम में सहयोग करने की लोगों से अपील की है. वहीं अपने क्षेत्राधिकार में एरिया डोमिनेशन करते हुए अपराध में संलिप्त लोगों को एक प्रकार से चेतावनी भी देने का काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है