सीडब्ल्यूएस संस्था की महिलाओं ने लगाये 200 पौधे

प्रखंड के दुआरी एवं नावाडीह गांव के टोला पूर्णाडीह में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 200 पौधाें का रोपण किया गया.

By Roshan Kumar | June 5, 2025 6:41 PM

बांकेबाजार. प्रखंड के दुआरी एवं नावाडीह गांव के टोला पूर्णाडीह में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 200 पौधाें का रोपण किया गया. इस संबंध में सीडब्ल्यूएस संस्था के प्रखंड समन्वयक राम लखन प्रसाद ने बताया कि दोनों गांव स्थित संस्था द्वारा तालाब का निर्माण कराया गया है. इस तालाब के पिंड पर पर्यावरण दिवस के मौके पर संस्था की महिलाओं द्वारा फलदार व छायादार पौधे लगाये गये हैं. इस दौरान उपस्थित महिलाओं को संस्था द्वारा बताया गया की पेड़ों की कटाई एवं बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम हेतु पौधे लगाना अति आवश्यक है. साथ ही जंगल की सुरक्षा एवं पर्यावरण की संरक्षण हेतु महिलाओं को जागरूक किया गया. इस मौके पर विमला शर्मा, समता कुमारी, सोनम कुमारी, शांति देवी, सुगिया देवी, चंचला देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है