मंदिर में माला फूल बेचने जा रही महिला की सड़क हादसे में हुई मौत, पिकअप जब्त

महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव निवासी बिराज भगत की पत्नी कमला देवी के रूप में किया गया

By Roshan Kumar | December 25, 2025 6:27 PM

मानपुर. गया-नवादा फोरलेन पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरहरी मोड़ पर अनियंत्रित पिकअप वाहन की चपेट में आने से 61 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह लगभग सात बजे हुई. महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा गांव निवासी बिराज भगत की पत्नी कमला देवी के रूप में किया गया. परिजनों ने बताया कि महिला रोज अपने घर के फुलवारी में लगे फूल को माला बनाकर मंदिर समीप बेचने जाती थी. आज भी वह घर से माला फूल लेकर बाजार तरफ निकली थी. तभी अनियंत्रित पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि मानपुर में सड़क हादसा हुआ था, जिसमें महिला की मौत हो गयी थी. घटनास्थल से वाहन को जब्त कर ली गयी है और मृतक के बेटा मिंटू मालाकार के लिखित तहरीर पर लापरवाह चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है