वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

अकौना टोला बनकट की घटना

By ROHIT KUMAR SINGH | October 12, 2025 7:51 PM

अकौना टोला बनकट की घटना खेत से घास लेकर आ रही थी महिला प्रतिनिंधि, आमस. थाना क्षेत्र के ग्राम अकौना टोला बनकट में रविवार को एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. इस बाबत आमस थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बनकट निवासी बैजनाथ यादव की पत्नी 35 वर्षीय मुनिया देवी की अपने टोले ही में वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला खेत से घास लेकर आ रही थी. इसी बीच बैक कर रहे एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. अचानक दुर्घटना में मौत होने से घर में कोहराम मच गया है. एक ओर जहां आठ वर्षीय बेटी दौलती, चार वर्षीय बेटा आकाश और दो वर्षीय बेटा प्रकाश मां की मौत पर फुट-फुट कर रो रहे हैं, तो अन्य परिजन भी गहरे सदमे में हैं. इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है