जहर खाकर महिला ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

बहेरा थाना क्षेत्र के निमियांटाड में 35 वर्षीय महिला के जहर खाकर खुदकुशी का मामला प्रकाश में आया है.

By KANCHAN KR SINHA | May 16, 2025 5:31 PM

डोभी. बहेरा थाना क्षेत्र के निमियांटाड में 35 वर्षीय महिला के जहर खाकर खुदकुशी का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घरेलू कलह से तंग आकर गुरुवार की शाम आदित्य यादव की 35 वर्षीय पत्नी रुबी देवी ने जहर खा ली. इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गयी. मृतका रुबी देवी आशा का काम करती थी तथा उसे एक लड़का तथा दो बेटियां हैं. पति आदित्य यादव बाहर काम करता है. घटना के दिन मृतका का झगड़ा अपने परिजनों के साथ हुआ था. मृतका का पति घर पर नहीं था. झगड़े के बाद जहर खाने की बात सामने आ रही है. जहर खाने का पता परिजनों को लगा तो आनन-फानन में डाॅक्टर के पास ले जानेे लगे, पर रास्ते में ही मौत हो गयी. इस घटना की सूचना बहेरा थाने को दी गयी. बहेरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है