महिला से ठगी, गहने-मोबाइल ले भागे
पुलिस ने एक आरोपित को दबोचा
पुलिस ने एक आरोपित को दबोचा
प्रतिनिधि, शेरघाटी.
रक्षाबंधन की खरीदारी करने बाजार पहुंची एक महिला ठगों के गिरोह का शिकार हो गयी. खुद को ग्रह-नक्षत्र का जानकार बताकर ठगों ने महिला से उसकी सोने की चेन, कान की बाली और मोबाइल थैले में रखवाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया. महिला द्वारा शोर मचाने पर एक ठग को पकड़ लिया गया है, जबकि दो अन्य फरार हो गये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ठगी की शिकार बनी सुमन कुमारी स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में जीएनएम के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने सात वर्षीय बेटे के साथ रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए बाजार गयी थीं. वापस लौटते समय स्टेट बैंक के पास एक युवक ने पहले उनसे सामान्य बातचीत की और चला गया. कुछ दूरी पर दूसरा युवक आया और बताया कि उनके और बच्चों के ऊपर बड़ा ग्रहदोष चल रहा है. डर और भ्रमित करने वाले संवादों से महिला को मानसिक रूप से उलझाकर युवक ने कहा कि बचाव के लिए अपने सारे सोने के आभूषण व मोबाइल एक थैली में रखकर 11 कदम पीछे हटें. सुमन कुमारी उसकी बातों में आ गयीं और चेन, बाली और मोबाइल प्लास्टिक की थैली में डाल दी. जैसे ही वह पीछे मुड़ीं, तीसरा युवक थैली छीनकर भाग निकला. महिला ने शोर मचाया और दौड़ लगायी. ठग एक गली में घुसा, जहां स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया. हालांकि, पकड़े गये युवक के पास से गहने और मोबाइल नहीं मिले हैं. महिला का कहना है कि उसने भागने से पहले ही आभूषण अपने अन्य साथियों को सौंप दिये थे. ठगों की संख्या तीन बताई गई है, जिनमें से दो पैदल और एक मोटरसाइकिल पर था. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. कुछ सामान बरामद कर लिया गया है और शेष की तलाश की जा रही है. पकड़े गये युवक से पूछताछ कर अन्य फरार ठगों की जानकारी ली जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
