चलती ट्रेन से गिरने लगी महिला और बच्चा, आरपीएफ जवान ने बचायी जान
गया जंक्शन पर बुधवार को ऑपरेशन ‘जीवन रक्षा’ के तहत आरपीएफ की टीम ने चलती ट्रेन से गिरकर रैक में फंसने वाली एक महिला और उसके दो साल के बच्चे की जान बचा ली.
गया जी. गया जंक्शन पर बुधवार को ऑपरेशन ‘जीवन रक्षा’ के तहत आरपीएफ की टीम ने चलती ट्रेन से गिरकर रैक में फंसने वाली एक महिला और उसके दो साल के बच्चे की जान बचा ली. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान राजीव पाल ड्यूटी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर गश्त कर रहे थे. उसी समय ट्रेन संख्या 63330 गया–पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर धीरे-धीरे प्रस्थान कर रही थी. इसी दौरान एक महिला अपने गोद में दो साल का बच्चा लेकर तेज दौड़ लगाते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी. वह संतुलन खो बैठी और ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच बने गैप की ओर गिरने लगी. यह दृश्य देखते ही जवान राजीव पाल ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने तेजी से दौड़कर महिला और बच्चे को पकड़कर बाहर खींच लिया. इससे दोनों की जिंदगी बच गयी. राहत की बात यह रही कि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आयी और बाद में वे सुरक्षित दूसरी ट्रेन से पटना के लिए रवाना हो गये. जवान राजीव पाल की सतर्कता और बहादुरी से एक महिला और दो वर्षीय बच्चे का जीवन सुरक्षित हुआ. इस साहसिक कार्य के बाद मौके पर मौजूद यात्रियों ने आरपीएफ जवान की जमकर प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
