Gaya News : आपसी विवाद में पत्नी ने काटी पति की जीभ, अस्पताल में हंगामा

खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गुस्से में आकर पत्नी ने पति की जीभ दांत से काट ली.

By PRANJAL PANDEY | July 22, 2025 10:35 PM

खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गुस्से में आकर पत्नी ने पति की जीभ दांत से काट ली. घायल अवस्था में पीड़ित छोटे दास को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी, जिसके दौरान पत्नी ने अचानक यह चौंकाने वाला कदम उठा लिया. घटना के बाद अस्पताल में दोनों पक्षों के परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी, जिससे कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. स्थानीय लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी रही. लोग यह जानने को उत्सुक थे कि आखिर ऐसा कौन-सा विवाद हुआ कि पति को अपनी जीभ गंवानी पड़ी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है