Gaya News : पत्नी को बचाते-बचाते खुद झुलस गया किसान, करेंट लगने से हुई मौत

Gaya News : प्रखंड क्षेत्र के सलैया कला पंचायत के इशरवे गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गयी. करेंट की चपेट में आकर रामविलास यादव ने अपनी जान गंवा दी.

By PRANJAL PANDEY | July 25, 2025 11:09 PM

फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र के सलैया कला पंचायत के इशरवे गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गयी. करेंट की चपेट में आकर रामविलास यादव ने अपनी जान गंवा दी, जबकि उन्होंने अपनी पत्नी की जान बचा ली. जानकारी के अनुसार, रामविलास यादव खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी पत्नी घर से खाना लेकर खेत की ओर आ रही थीं. रास्ते में खेत के ऊपर से गुजर रहे करेंट प्रवाहित तार से खाने का बर्तन छू गया, जिससे वह करेंट की चपेट में आ गयीं. पत्नी को संकट में देख रामविलास यादव ने तुरंत गमछे से पत्नी को बचाने की कोशिश की. वे पत्नी को तो बचा ले गये, लेकिन खुद तार की चपेट में आ गये. तेज करंट लगने से उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया.

अस्पताल ले जाया गया, पर नहीं बची जान

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने रामविलास को फतेहपुर सीएचसी पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के प्रति ग्रामीणों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है