गुरुआ में नये पशु चिकित्सा प्रभारी का स्वागत, पुराने को विदाई

गुरुआ प्रखंड के पशु चिकित्सा केंद्र में बुधवार को नये प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 18, 2025 5:55 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के पशु चिकित्सा केंद्र में बुधवार को नये प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर पशु चिकित्सा केंद्र के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों द्वारा उनका फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. डॉ सुनील कुमार इससे पहले नवादा जिले के रोह प्रखंड में पशु चिकित्सा प्रभारी के पद पर कार्यरत थे. गुरुआ में पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि वे पशु स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देंगे और क्षेत्र के पशुपालकों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायेंगे. वहीं, पूर्व प्रभारी डॉ मृत्युंजय कुमार का स्थानांतरण जहानाबाद जिले में कर दिया गया है. इस अवसर पर उन्हें विदाई दी गयी और उनके अब तक के कार्यों के लिए आभार प्रकट किया गया. कार्यक्रम में राजीव कुमार, कुनाल सिंह दांगी, ब्रजेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति व चिकित्सा केंद्र के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है