दिव्य ज्योति कलश रथ का स्वागत, दीप यज्ञ से गूंजा आध्यात्मिक माहौल
जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शांतिकुंज हरिद्वार से निकला दिव्य ज्योति कलश रथ संपूर्ण भारत भ्रमण के दौरान 4-5 जुलाई को अतरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांवों में पहुंचा.
अतरी. जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शांतिकुंज हरिद्वार से निकला दिव्य ज्योति कलश रथ संपूर्ण भारत भ्रमण के दौरान 4-5 जुलाई को अतरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांवों में पहुंचा. वरिष्ठ परिव्राजक अरविंद शर्मा, सुजीत कुमार और मनीष कुमार के नेतृत्व में आये इस रथ का क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धा के साथ दर्शन, पूजन, हवन और यज्ञ संस्कार किया. गायत्री परिवार अतरी प्रखंड की महिला मंडल संयोजक कालिंदी शर्मा और रेणु बरनवाल ने बताया कि रथ को लगभग सभी गांवों में ले जाया गया, जहां लोगों ने उत्साह से स्वागत किया. प्रतिदिन शाम को किसी एक गांव में भव्य दीप यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है. टेउसा, टेटुआ, कतलपूरा, गंगटी, बंचर, डिहुरी, दुंदीचक, मल्हाचक, वेदपूरा, उपथू, मुड़ो बिगहा, पाली और सिढ़ गांव में विशेष पूजन और आरती संपन्न हुई. इस अवसर पर विष्णुकांत शर्मा, अवधेश कुमार उर्फ लल्लू बरनवाल, रामनरेश प्रसाद, दिलीप कुमार, परशुराम प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे. Ask ChatGPT
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
