Gaya News :जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बुनकरों के साथ विकास रूप रेखा पर की चर्चा

जिलास्तरीय बुनकर सहयोग समिति की कार्यशाला आयोजित

By PANCHDEV KUMAR | April 22, 2025 10:38 PM

मानपुर. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय बुनकर सहयोग समिति के कार्यशाला का आयोजन मानपुर पटवा टोली स्थित देवी मंदिर के समीप किया गया. मगध प्राथमिक बुनकर सहयोग संघ के बैनर तले कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार को संघ का अध्यक्ष दुखन पटवा ने हैंडलूम के निर्मित वस्त्र से सम्मानित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में टिकारी, बेलागंज, भदेजा व मानपुर पटवा टोली के अनेक समितियां के अध्यक्ष शामिल थे. सुकृत समृद्धि बिहार, एक सबके लिए, सबके सब एक के लिए, बुनकर सहकारिता समिति एक बेहतर दुनिया का निर्माण करेगी संघ के अध्यक्ष द्वारा आठ मांग पत्र का ज्ञापन जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया. इस कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विमलेश कुमार पांडे, विकास कुमार, शंकराचार्य जी, दुखन पटवा मगध प्राथमिक बुनकर सहयोग संघ का अध्यक्ष, नंदकिशोर प्रसाद बुनकर अध्यक्ष, गोपाल पटवा, प्रकाश राम पटवा, मोहम्मद मुजीबुल्लाह बुनकर अध्यक्ष, तारकेश्वर प्रसाद, देवलाल प्रसाद सुरेश जी टेकारी, मोहम्मद नजीर अहमद बेलागंज, प्रेम नारायण प्रसाद, रामनंदन पाल, मुन्ना पाल, सरस्वती कुमारी, दलेश्वरी देवी, संगीता देवी आदि बुनकर परिवार शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है