Gaya News : बैंकॉक से नेपाल जा रहे थाई एयर एशिया के विमान की गया में अपात लैंडिंग

Gaya News : थाइलैंड के बैंकॉक से गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नेपाल जा रहे थाई एयर एशिया के विमान को रविवार दोपहर गया एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी.

By PRANJAL PANDEY | January 11, 2026 10:41 PM

बोधगया. थाइलैंड के बैंकॉक से गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नेपाल जा रहे थाई एयर एशिया के विमान को रविवार दोपहर गया एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. विमान दोपहर 12:14 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचा और लगभग चार घंटे तक यहां ठहरने के बाद शाम चार बजे नेपाल के लिए रवाना हुआ. गया एयरपोर्ट के निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि नेपाल में मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण विमान को गया एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. मौसम में सुधार होने के बाद विमान को आगे के लिए उड़ान की अनुमति दी गयी.

कोलकाता से आया इंडिगो का विमान गया एयरपोर्ट पर नहीं कर सका लैंड

इधर, कोलकाता से गया होते हुए दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान भी रविवार को तय समय पर गया एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका. विमान का शेड्यूल समय सुबह 11:40 बजे था. कोलकाता से उड़ान भरने के बाद विमान गया एयरपोर्ट तक तो पहुंचा, लेकिन तकनीकी कारणों से लैंडिंग नहीं हो सकी और विमान को वापस कोलकाता लौटना पड़ा. वही विमान दोपहर 2:26 बजे पुनः गया एयरपोर्ट पहुंचा और यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए प्रस्थान किया. विमान की लैंडिंग में देरी के कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को गया एयरपोर्ट पर लगभग ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा. एयरपोर्ट निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि रविवार को दिल्ली से इंडिगो और एयर इंडिया के विमान गया एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं, शाम में इंडिगो का एक विमान गया से कोलकाता के लिए भी रवाना हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है