Gaya News : गया होकर जल्द दौड़ेगी हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस

Gaya News : बिहार और झारखंड के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बहुत जल्द गया जंक्शन होकर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है.

By PRANJAL PANDEY | January 11, 2026 10:16 PM

रोहित कुमार सिंह, गया जी. बिहार और झारखंड के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बहुत जल्द गया जंक्शन होकर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है. इस ट्रेन को हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाने की योजना है. रेल सूत्रों के अनुसार, यदि सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाती हैं, तो जनवरी के ही अंतिम सप्ताह तक इस ट्रेन के संचालन की उम्मीद जतायी जा रही है. इसे लेकर रेलवे के उच्च स्तरीय अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अमृत भारत एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे की आधुनिक और यात्री सुविधाओं से लैस ट्रेनों की श्रेणी में शामिल किया गया है. यह ट्रेन विशेष रूप से लंबी दूरी के यात्रियों को ध्यान में रखकर चलायी जा रही है, ताकि कम समय में आरामदायक और किफायती यात्रा सुनिश्चित की जा सके. गया होकर इस ट्रेन के परिचालन से बिहार के साथ-साथ झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा.

क्या है प्रस्तावित रूट

हावड़ा, बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़, गाजियाबाद होते आनंद विहार टर्मिनल तक यह ट्रेन जायेगी. इस रूट पर कई प्रमुख धार्मिक, व्यावसायिक और औद्योगिक केंद्र स्थित हैं, जिनसे यात्रियों की संख्या अधिक रहने की संभावना है. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. हावड़ा से गुरुवार और आनंद विहार से शनिवार को चलेगी.

आधुनिक कोच लगाये जायेंगे

इस ट्रेन के चलने से बोधगया, विष्णुपद मंदिर और पितृपक्ष मेले के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को राजधानी क्षेत्र तक सीधी और बेहतर रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी. इसके साथ ही छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को भी तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अमृत भारत एक्सप्रेस में आधुनिक कोच लगाये जायेंगे. इनमें बेहतर सीटिंग व्यवस्था, साफ-सुथरे शौचालय, एलइडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और उन्नत सुरक्षा सुविधाएं शामिल होंगी.

क्या कहते हैं एसोसिएशन के अध्यक्ष

ग्रैंड कॉर्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने कहा कि गया से नयी दिल्ली के बीच गाड़ी संख्या 13697 दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस पहले से सप्ताह में दो दिन चल रही है. इससे गया के यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि हावड़ा से आनंद विहार के बीच एक और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों से गया से मुंबई के बीच भी एक नियमित ट्रेन के परिचालन की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है