Gaya News : पिपरेहट जंगल में 8.37 एकड़ में लगायी गयी अफीम की फसल को किया नष्ट

Gaya News : इमामगंज डीएसपी के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस और सुरक्षाबलों ने छकरबंधा थाना क्षेत्र के पिपरेहट स्थित घने जंगलों में सघन छापेमारी की.

By PRANJAL PANDEY | January 10, 2026 10:59 PM

डुमरिया. इमामगंज डीएसपी के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस और सुरक्षाबलों ने छकरबंधा थाना क्षेत्र के पिपरेहट स्थित घने जंगलों में सघन छापेमारी की. इस दौरान लगभग 8.37 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से लगायी गयी अफीम की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. डीएसपी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी है. इससे पूर्व शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों ने कोकणा के जंगली इलाकों में 4.93 एकड़ में फैली अफीम की खेती को नष्ट किया था. पुलिस प्रशासन द्वारा चार जनवरी से चलाये जा रहे इस विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 29.37 एकड़ जमीन पर लगी अवैध अफीम की फसल को उजाड़ा जा चुका है. पुलिस के अनुसार, नक्सलग्रस्त और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही थी. इस अभियान का उद्देश्य नशे के कारोबार की कमर तोड़ना और जंगलों में छिपी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है