Wazirganj Vidhan Sabha: वजीरगंज में चर्चा-परिचर्चा यात्रा, ग्रामीण समस्याओं पर जोर

Wazirganj Vidhan Sabha Chunav News 2025: वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में मागधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने शनिवार को “चर्चा-परिचर्चा यात्रा” की शुरुआत गेरे पंचायत के नान्हक चक गांव से की.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 13, 2025 12:21 PM

Wazirganj Vidhan Sabha Chunav News 2025: वजीरगंज. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में मागधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने शनिवार को “चर्चा-परिचर्चा यात्रा” की शुरुआत गेरे पंचायत के नान्हक चक गांव से की. इसके बाद लोदीपुर, केवालचक, रसूना, मिर्जापुर और गेरे गांव में जाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और जलनिकासी, सड़क मरम्मती, राशन वितरण की अनियमितता तथा वृद्धा पेंशन में देरी जैसी समस्याओं की जानकारी ली.

जल्द हो समस्याओं का समाधान

चिंटू भैया ने कहा कि आज मंच से भाषण देने वाले नेता तो बहुत हैं, लेकिन लोगों के घर और चौपाल में जाकर उनकी बात सुनने वाले कम हैं. उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की और भरोसा दिलाया कि मागधी सेना हर पंचायत में जनआंदोलन के माध्यम से जनता की आवाज बनेगी. यात्रा के दौरान मागधी सेना के कार्यकर्ता, स्थानीय बुद्धिजीवी, किसान और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है