नाली से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं, सड़क पर जलजमाव

वार्ड पार्षद ने कहा, अधिकारी से मिलकर कर चुकी हूं शिकायत

By JITENDRA MISHRA | July 14, 2025 5:40 PM

वार्ड पार्षद ने कहा, अधिकारी से मिलकर कर चुकी हूं शिकायत

वरीय संवाददाता, गया जी.

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 के जयप्रकाश नगर मुहल्ले स्थित मंदिर के बगल में कुछ दिन पहले ही एमएलसी कोटा से रोड बनाया गया है. इस रास्ते में नाले का पानी निकालने की व्यवस्था ही नहीं की गयी है. रोड बनने के बाद हालात यह है कि बारिश का पानी रोड पर ही जमा हो जा रहा है. लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से बसंती देवी से की. पार्षद ने तुरंत ही संज्ञान लेते हुए पता लगाया कि किसी फंड से रोड को बनाया गया है. पार्षद ने कहा कि यह नगर निगम से रोड नहीं बनाया गया है. एमएलसी का फंड लाकर किसी ने रोड बनवाया है. रोड बहुत ही घटिया क्वालिटी का बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पानी निकलने की व्यवस्था के लिए यहां नाली ही नहीं बनायी गयी. इसके चलते बारिश का पानी रोड पर ही जमा हो रहा है. लोगों के घरों से भी मेन नाला तक गंदा पानी नहीं पहुंच पा रहा है. हर दिन लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत जिला योजना पदाधिकारी एलइडी से करके पैसा पेमेंट पर रोक लगाने की मांग की गयी है. पक्ष जाने के लिए अधिकारी को फोन करने पर बात नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है