जलजमाव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, शहर का अधिकतर वार्ड है नाला विहीन

दो दिनों से हो रही बारिश से गली मुहल्लों में सड़क पर जल जमाव हो गया है.

By Roshan Kumar | June 19, 2025 9:01 PM

शेरघाटी. दो दिनों से हो रही बारिश से गली मुहल्लों में सड़क पर जल जमाव हो गया है. वहीं, पिछले तीन-चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है, लेकिन गली-मुहल्ले में हुए जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जलजमाव से लोगों को बाजार में जितनी परेशानी हो रही है, उससे कई गुना अधिक गली-मुहल्ले से निकलकर मुख्य सड़क तक पहुंचने में हो रही है. वार्डों की गलियों और सड़कों पर घुटना भर पानी जमा हो गया है, जिसके निकासी की कहीं कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन लोगों की लगातार हो रही इस परेशानी से नगर पर्षद अंजान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है