छठव्रतियों के लिए कराया जलकुंड का निर्माण

प्रखंड मुख्यालय स्थित अजमतगंज पंचायत के बेलदार टोली के निकटवर्ती मोरहर नदी में जलकुंड का निर्माण पोकलेन मशीन लगाकर किया जा रहा है.

By KANCHAN KR SINHA | April 1, 2025 7:40 PM

परैया. प्रखंड के सभी छठ घाटों की सफाई स्थानीय ग्रामीणों की पहल पर की जा रही है. प्रखंड मुख्यालय स्थित अजमतगंज पंचायत के बेलदार टोली के निकटवर्ती मोरहर नदी में जलकुंड का निर्माण पोकलेन मशीन लगाकर किया जा रहा है. इसको लेकर मुखिया सुनील कुमार शर्मा व वार्ड सदस्य पुनिया देवी लगातार सक्रिय हैं. सुखी नदी में 10 फीट और उससे अधिक गड्ढा करने पर पानी निकल रहा है. इसमें व्रती स्नान कर अर्घ दे सकेंगे. वहीं परैया बाजार स्थित सूर्य मंदिर में बीते छठ में बना कुंड अभी भी जीवंत है. इसकी सफाई स्थानीय युवकों द्वारा की जा रही है. हरिदासपुर स्थित सूर्य मंदिर व उसके 12 एकड़ के तालाब की साफ-सफाई मंगलवार को शुरू हुई. पूजा समिति के सचिव बिंदेश्वरी प्रसाद सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीणों ने सफाई अभियान शुरू किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है