शहर के कई मोहल्ले में चार दिनों से वाटर सप्लाइ बंद

वरीय अधिकारी से लगायी गयी ठीक कराने की गुहार

By JITENDRA MISHRA | October 21, 2025 6:55 PM

वरीय अधिकारी से लगायी गयी ठीक कराने की गुहार

वरीय संवाददाता, गया जी शहर के वार्ड नंबर 41, 42, 43, 45 के विभिन्न मोहल्लों में चार दिनों से वाटर सप्लाइ नहीं दिया जा रहा है. दीपावली पर्व के पहले से ही वाटर सप्लाइ बंद है. लोग दूसरे मोहल्ले से पानी लाकर काम चला रहे हैं. लोगों ने बताया कि निगम क्षेत्र में बुडको की ओर से तय की गयी एजेंसी श्रीराम इपीक जलापूर्ति की जिम्मेदारी संभालती है. एजेंसी के अधिकारी या कर्मचारी थोड़ा भी वाटर सप्लाइ की समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं. निगम के पास शिकायत करने पर साफ कहा जाता है कि उनके पास इसकी जिम्मेदारी नहीं है. हालांकि, बुडको की ओर से जलापूर्ति हैंडओवर करने के लिए निगम को पत्र दिया गया है. निगम की ओर से बारीकी से जांच के बाद ही हैंडओवर लेने की बात कही गयी है. मंगलागौरी के रणजीत कुमार ने मुख्यमंत्री, डीएम व मुख्य सचिव को आवेदन देकर इस समस्या का निराकरण करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है